मुख्यपृष्ठनए समाचारजो मेरे मन में भी नहीं है उसकी खबरें बनाई जा रही...

जो मेरे मन में भी नहीं है उसकी खबरें बनाई जा रही हैं…भास्कर जाधव ने जताया खेद

सामना संवाददाता / मुंबई

शिवसेना ने मुझे अवसर नहीं दिया, ऐसा मैंने कभी नहीं कहा, जो मेरे मन में भी नहीं है, उसकी खबरें बनाई जा रही हैं। इस तरह का खेद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व विधायक भास्कर जाधव ने कल व्यक्त किया। उन्होंने कल स्पष्ट तौर पर कहा कि मैंने जो कहा, वह किसी ने भी नहीं दिखाया। भास्कर जाधव ने कल चिपलून में प्रेस कॉन्प्रâेंस करके इस बारे में सही स्थिति सामने रखी।
उन्होंने कहा कि ४३ साल के राजनीतिक जीवन में मुझे अपनी क्षमता के अनुसार काम करने का अवसर नहीं मिला, यह मेरा दुर्भाग्य है। ऐसा कई लोगों के साथ होता है, यह मैंने कहा था, लेकिन मैंने यह नहीं कहा कि शिवसेना ने मुझे अवसर नहीं दिया। यह खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा लगातार दिखाया जा रहा है। भास्कर जाधव ने कहा कि अगर हमने ऐसा बयान दिया होता तो उसे प्रकाशित किया जाता।
राजन सालवी को रोकने की थी कोशिश
सिंहगढ़ की लड़ाई का उदाहरण देते हुए भास्कर जाधव ने कहा कि मैंने राजन सालवी से अपील करते हुए कहा था कि आपकी राजनीतिक बर्बादी तो तय है इसलिए वापसी की रस्सी काटकर लड़ो, जरूरत पड़ने पर मौत को गले लगाओ और जीतो। जब वे दूसरे पक्ष में गए तो मैंने कहा था कि राजन सालवी के चले जाने से रत्नागिरी जिला या कोकण उधर नहीं गया, लेकिन इनमें से किसी भी मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित नहीं किया गया। भास्कर जाधव ने कहा कि विजापुर के किले के चारों ओर एक बड़ी खाई पानी से भरी हुई थी और उसमें दुश्मन की सेना गिरकर मौत को गले लगा रही थी। ऐसी खाई में गिरकर मरने के बजाय हम सभी को लड़ना चाहिए और जीतना चाहिए। मेरे इस मुद्दे को भी नजरअंदाज कर दिया गया।
उद्धव ठाकरे ही बालासाहेब के असली वारिस
भास्कर जाधव ने कहा कि मैंने यह कहा था कि एक ही रात में तलाठी मूल वारिस को दरकिनार करके नकली वारिस का नाम सातबारा में वारिस के रूप में दर्ज करता है, वही शिवसेना के साथ हुआ। विधानसभा अध्यक्ष और चुनाव आयोग ने असली वारिस को दरकिनार करके शिवसेना, चिह्न और झंडा नकली वारिस का होने का पैâसला दिया, लेकिन हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के असली वारिस उद्धव ठाकरे ही हैं। यह साबित करने के लिए अदालत में लड़ते रहूंगा, ऐसा भी मैंने कहा था।

अन्य समाचार