उमेश गुप्ता / वाराणसी
सोमवार सुबह वाराणसी-मुगलसराय ओल्ड जीटी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो होमगार्डों की मौत हो गई। दोनों होमगार्ड वाराणसी से पड़ाव में ड्यूटी के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सुरेश विश्वकर्मा (47) को मृत घोषित कर दिया, जबकि राम नारायण पांडेय (44) ने इलाज के दौरान दोपहर में दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों होमगार्डों के परिजन अस्पताल पहुंचे। शवों को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हादसे के बाद ट्रेलर का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार जाल्हूपुर निवासी सुरेश विश्वकर्मा और राम नारायण पांडेय ड्यूटी खत्म कर बाइक से मुगलसराय रेलवे स्टेशन से वाराणसी लौट रहे थे। जलीलपुर पुलिस चौकी के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक खराब ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को एक ट्रेलर (UP 65 KT 1709) खराब हो गया था और उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था। जलीलपुर पुलिस चौकी के ठीक सामने खड़े इस ट्रेलर को हटाने की कोई कोशिश नहीं की गई। लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रेलर चालक और खलासी की तलाश शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे खड़े खराब वाहनों को तुरंत हटाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।