सामना संवाददाता / ठाणे
डोबिंवली पूर्व में भगत सिंह रोड पी. पी. चैंबर्स मॉल और सुयोग हॉल के बीच सड़क का कंक्रीटिंग कार्य प्रगति पर है। इस कार्य के प्रथम चरण के लिए पी. पी. ठेकेदार द्वारा चैंबर्स मॉल से सारस्वत बैंक के बीच सड़क खोदी जा रही है। यह कार्य करते समय कल इस सड़क के किनारे बनी मनपा की मुख्य एक्वेडक्ट फट गई। इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। इसके अलावा बिजली आपूर्ति लाइन टूटने से यहां दो इमारतों की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। कल दोपहर जब ठेकेदार के कर्मचारी सारस्वत बैंक के सामने स्वप्निल स्टेशनरी की दुकान के पास खुदाई कर रहे थे तो पानी की पाइप फट गई। दोपहर में जब मनपा द्वारा जलापूर्ति शुरू की जा रही थी तभी चैनल फट गया। सड़क पर पानी बहने लगा। खोदी गई सड़क पर पानी का जमाव हो गया है। हजारों लीटर पानी बर्बाद होने से कल दोपहर इस चैनल से पानी सप्लाई करने वाली सोसायटियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ा। कल्याण डोंबिवली मनपा की अधिकांश पाइप लाइनें सड़क के किनारे हैं। इन चैनलों के माध्यम से इमारतों को पानी की आपूर्ति की जाती है। चूंकि सड़क के किनारे जल चैनल हैं, इसलिए इस क्षेत्र के निवासियों की मांग है कि ठेकेदार को इस क्षेत्र में काम करते समय महावितरण के जल चैनल और बिजली लाइनों को नहीं तोड़ने का ध्यान रखना चाहिए। रहवासियों ने आशंका जताई है कि यदि खुदाई के दौरान एक्वेडक्ट गई तो पानी की कमी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।
पी. पी. चैंबर्स क्षेत्र में मनपा का जलमार्ग सड़क के नीचे है। इस जल मार्ग से सोसायटियों को पानी की आपूर्ति की जाती रही है। खुदाई के दौरान एक्वेडक्ट क्षतिग्रस्त हो गया होगा। जैसे ही वाटर चैनल से जलापूर्ति शुरू हुई, फटे चैनल से अधिक दबाव से पानी निकलने लगा। चैनल में पानी का दबाव कम होने पर तुरंत चैनल की मरम्मत कराई जाएगी। कर्मचारी बिजली आपूर्ति बाधित होने को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।
– अतिश गवस,
परियोजना प्रबंधन सलाहकार, एमएमआरडीए।