सामना संवाददाता / मुंबई
वर्ली हिट एंड रन केस के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को कल पुलिस ने शहापुर से गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद मिहिर फरार था और शहापुर में छिपा हुआ था। शहापुर में मिहिर को किसने छिपाया था, इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे के बाद से गायब मिहिर की मां और दो बहनों को भी मुंबई पुलिस ने शहापुर के पास से हिरासत में लिया है। उन्हें जल्द ही वर्ली पुलिस के हवाले किया जाएगा। बता दें कि रविवार सुबह हुए इस हादसे के बाद मिहिर फरार हो गया था। तब से पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस ने बताया था कि भागने से पहले मिहिर अपनी कार और ड्राइवर राजऋषि को बांद्रा में छोड़कर फरार हो गया था। इसके बाद राजऋषि भी ऑटो-रिक्शा लेकर बोरीवली आ गया था। शुरुआती जांच में पुलिस को यह भी पता चला था कि जिस कार से हादसा हुआ है, उसका बीमा नहीं था। कार के इंश्योरेंस की समय सीमा खत्म हो चुकी थी। इस हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी के पिता राजेश शाह और ड्राइवर राजऋषि को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, सोमवार शाम कोर्ट से १५ हजार के निजी मुचलके पर राजेश शाह को जमानत मिल गई थी। दरअसल हादसे के बाद मिहिर के मौके से फरार हो जाने के बाद पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्होंने एक कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी।
दुर्घटना होने के बाद मुख्य आरोपी मिहिर शाह ने अपने पिता को फोन किया और फिर उन्होंने ड्राइवर राजऋषि और मिहिर को सीटें बदलने के लिए कहा था। इसके बाद ड्राइवर ड्राइविंग सीट पर आ गया था और मिहिर बगल वाली सीट पर बैठ गया।