मुख्यपृष्ठनए समाचारकपिल, राजपाल, रेमो और सुगंधा का दुश्मन कौन? ...पाकिस्तान से आया धमकीभरा...

कपिल, राजपाल, रेमो और सुगंधा का दुश्मन कौन? …पाकिस्तान से आया धमकीभरा ईमेल

सामना संवाददाता / मुंबई
कॉमेडियन कपिल शर्मा, राजपाल यादव समेत बॉलीवुड के ४ कलाकारों को ईमेल कर धमकी देने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, कपिल शर्मा के अलावा जिन कलाकारों को धमकी दी गई है उनमें राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा शामिल हैं। कलाकारों को मिली धमकी को लेकर मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजपाल यादव और सुगंधा मिश्रा ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है, जबकि रेमो डिसूजा ने भी शिकायत दी है।
सूत्रों के मुताबिक, सभी कलाकारों को ईमेल के जरिए ये धमकी मिली है और ईमेल के अंत में बिश्नोई नाम लिखा हुआ है। सूत्रों ने दावा किया है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ईमेल पाकिस्तान से किया गया था। इस मामले में फिलहाल आगे जांच की जा रही है। राजपाल यादव को यह धमकीभरा मेल १४ दिसंबर को आया था, १७ तारीख को एफआईआर दर्ज करवाई गई है, वहीं रेमो को भी एक हफ्ते पहले ही यह धमकी भरा मेल आया था। राजपाल के मेल के स्पैम बॉक्स में यह मेल पड़ा हुआ था। तीनों को जो धमकी वाला ईमेल भेजा गया है उसमें लिखा है, ‘हम आपकी ताजा गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और हमारा मानना ​​है कि यह जरूरी है कि हम एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाएं।

अन्य समाचार