आज की फिल्मों में अगर किसिंग सीन न हो तो फिल्में पूरी ही नहीं होती। बिना बोल्ड सीन के दर्शक भी फिल्में देखना पसंद नहीं करते। मगर ऐसे सींस को बाकी सीन से हटकर तैयार किया जाता है, ताकि एक्टर्स को किसी तरह की असुविधा न हो। आपको साल २००७ में आई फिल्म `सलाम-ए-इश्क’ तो याद ही होगी। इसी फिल्म में एक रोल अंजना सुखानी का भी थी। उस वक्त एक्ट्रेस को अनिल कपूर के साथ एक किसिंग सीन करना पड़ गया था, जिसके बारे में पहले से दी गई स्क्रिप्ट में कोई जिक्र नहीं था। एक्ट्रेस ने हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में खुलासा किया कि अनिल कपूर को किस करने वाले सीन की अचानक डिमांड ने उन्हें परेशान कर दिया था। उन्होंने कहा कि उनके पास मेंटली खुद को तैयार करने तक का टाइम नहीं मिला था।