सामना संवाददाता / नई दिल्ली
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ती सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दौरा कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन सवाल पूछे हैं। कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने अपने सोशल साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चिमूर और सोलापुर के दौरे पर हैं, लेकिन इस यात्रा के दौरान उन्हें तीन अहम सवालों का जवाब देना है, जो महाराष्ट्र में जनता और खासकर आदिवासी समुदाय के बीच गंभीर चिंता का विषय बने हुए हैं।
दरअसल, पहले प्रश्न पर जयराम ने पूछा कि साल २००६ में कांग्रेस सरकार ने ऐतिहासिक वन अधिकार अधिनियम लागू किया था, जिसके तहत आदिवासी और वन्य समुदायों को अपने जंगलों का प्रबंधन करने और वहां से प्राप्त वन उपज से आर्थिक लाभ उठाने का कानूनी अधिकार मिला था। हालांकि, बीजेपी सरकार ने एफआरए के क्रियान्वयन में बाधाएं डाली हैं, जिससे लाखों आदिवासी समुदाय इसके लाभ से वंचित हो गए हैं, वहीं कांग्रेस नेता ने अपने दूसरे प्रश्न में पूछा कि सोलापुर, सातारा और सांगली में पानी की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है।