मुख्यपृष्ठनए समाचारफिल्म इंडस्ट्री के लोग चुप क्यों?..बढ़ते अपराध पर वडेट्टीवार का तीखा सवाल...बोले,...

फिल्म इंडस्ट्री के लोग चुप क्यों?..बढ़ते अपराध पर वडेट्टीवार का तीखा सवाल…बोले, कल्याण में बलात्कार और हत्या पर बोलो प्राजक्ता

सामना संवाददाता / मुंबई

राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के लिए महायुति और गृहमंत्री को जिम्मेदार मानते हुए पूरा विपक्ष आलोचना कर रहा है, लेकिन सरकार है कि टस से मस नहीं हो रही है। बीड मामले से ध्यान भटकाने के लिए अब सत्ता पक्ष ने अभिनेत्री प्राजक्ता माली को मैदान में उतार दिया है। मुंडे प्रकरण में सिर्फ प्राजक्ता का नाम आने पर ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लोग प्राजक्ता के समर्थन में बोल रहे हैं, जिससे विपक्ष फिल्मी लोगों से नाराज हो गया है।
पूर्व विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि राज्य में इतने अपराध हो रहे हैं। किडनैपिंग, हत्या, फिरौती और बच्चियों के साथ जघन्य अपराध, बलात्कार फिर हत्या जैसे अपराध आए दिन हो रहे हैं फिर भी फिल्म इंडस्ट्रीज के लोग चुप हैं और मुंडे मामले में प्राजक्ता का साधारण सा नाम लेने पर पूरी इंडस्ट्री खड़ी हो गई है। यही लोग कल्याण में एक मासूम बच्ची के साथ हुए बलात्कार और हत्या मामले में एकदम चुप है। प्राजक्ता इस मामले में तुम्हें आगे आना चाहिए और अन्याय के शिकार हो रहे लोगों को न्याय दिलाना चाहिए।
बता दें सरपंच संतोष देशमुख हत्या प्रकरण पर राज्यभर में नाराजगी जताई जा रही है। इस मामले में राजनीतिक नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है और राज्य सरकार की भूमिका को संदिग्ध बताया है। सुरेश धस ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी मंत्री धनंजय मुंडे को इस मामले का मास्टरमाइंड बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि सरकार अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों का बचाव करने में ही व्यस्त है, लेकिन इस प्रकरण को नया मोड़ तब मिला, जब विधायक सुरेश धस ने अभिनेत्री प्राजक्ता माली का नाम लिया।

अन्य समाचार