मुख्यपृष्ठनए समाचारसेबी, ईडी और सीबीआई वाले क्यों चुप बैठे हैं? ...मोदी सरकार पर...

सेबी, ईडी और सीबीआई वाले क्यों चुप बैठे हैं? …मोदी सरकार पर संजय सिंह का तीखा हमला

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान संजय सिंह ने पीएम मोदी पर गौतम अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश के लोगों के लगभग साढ़े ५ लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं। इस पैसे के डूबने का कारण नरेंद्र मोदी के मित्र गौतम अडानी के द्वारा किया गया भ्रष्टाचार है।
आप सांसद ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री चुनावी रैलियों में भैंस और मंगलसूत्र को लेकर झूठी बातें करते रहेंगे, लेकिन जब-जब उनके मित्र गौतम अडानी की वजह से लोगों के लाखों करोड़ रुपए डूबे हैं, तब-तब वह चुप्पी साधकर बैठ गए हैं। नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा भारत का नाम मजबूत करने के लिए नहीं, बल्कि अपने दोस्त गौतम अडानी और उनके व्यापार को मजबूत करने के लिए करते हैं।
अडानी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं
संजय सिंह ने सेबी, ईडी और सीबीआई की भूमिका पर सवाल उठाए। संजय सिह ने कहा कि अमेरिका की जांच एजेंसी ने बताया कि गौतम अदानी के भतीजे सागर अडानी ने अधिकारियों को २,२०० करोड़ रुपए की रिश्वत खिलाकर महंगी बिजली बेची है। रिश्वत खिलाने के सभी साक्ष्य मौजूद हैं। इसके बाद ही अमेरिकी न्यायालय ने गौतम अडानी और सागर अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया। जब अमेरिका में अडानी के खिलाफ जांच चल रही थी तो भारत में सेबी, ईडी और सीबीआई क्यों चुप बैठें? अधिकारियों से अडानी के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है?

अन्य समाचार