लगातार सुर्खियों में बने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने दो विवाह किया है। पहली पत्नी शबनम के मार्डन खयालात के होने के कारण योगराज सिंह उनसे अलग हो गए। नीना बुंदेल के साथ दूसरा विवाह रचानेवाले योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक पति के तौर पर युवराज की मां शबनम से मेरी शादी एक गलती थी। हमारी सोच बिल्कुल अलग थी। मैं एक किसान हूं, जबकि वह एक कारोबारी परिवार से थी। वह अपनी लाइफ एक्सप्लोर करना चाहती थी, जबकि मैं पुरानी सोचवाला इंसान था। मैं सोचता था कि महिला बस घर में ही रहे। युवराज सिंह जब यंग थे, तभी उनके पिता योगराज सिंह और मां शबनम का तलाक हो गया था।