`बिग बॉस’ के हर सीजन में कई कपल्स के लिंकअप की खबरें सामने आती हैं। बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी कइयों का रिश्ता आगे बढ़ता भी है, लेकिन कई कपल्स का साथ महज कुछ सालों तक के लिए ही रहता है। अब `बिग बॉस १४’ फेम कपल पवित्रा पुनिया और एजाज खान को ही ले लीजिए। दोनों के बीच कुछ समय पहले तो बस प्यार ही प्यार था, लेकिन अब जब से दोनों का ब्रेकअप हुआ है दोनों एक-दूसरे की शक्ल देखना भी पसंद नहीं कर रहे हैं। हालांकि, दोनों के ब्रेकअप की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन हाल ही में पवित्रा ने इशारों ही इशारों में यह कहा कि उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था, तभी से उनके पैंâस ने अपने-अपने तरीके से कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, पवित्रा के बयान पर अब तक एजाज का कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन उनके एक दोस्त ने धर्म परिवर्तन की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। अब दोनों के ब्रेकअप की क्या वजह हैं ये तो हम नहीं जानते, लेकिन आखिर पवित्रा ने `धर्म पतिवर्तन’ की बात क्यों की? और की भी तो इशारों ही इशारों में क्यों, डायरेक्ट क्यों नहीं?