सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब बोलते हैं तो कई बार उनकी माइक बंद हो जाती है। उनका माइक क्यूं म्यूट हो जाता है, अब उन्होंने कल ये राज खोल दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में जो भी आदिवासियों, दलितों और गरीबों की बात करता है, उसका माइक ऑफ हो जाता है। जब राहुल बोल रहे थे, तभी बिजली चली गई। इसके बाद करीब ५ मिनट तक उनका माइक और डिजिटल एलईडी स्क्रीन बंद रहा, लेकिन राहुल मंच पर खड़े रहे। करीब ५ मिनट बाद जब माइक ऑन हुआ तो राहुल गांधी ने कहा, ‘चाहे माइक ऑफ कर लो, मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता। यहां लोग बोल रहे थे बैठ जाओ, लेकिन मैं नहीं बैठा। यहां रोहित वेमुला की तस्वीर लगी है, वो भी बोलना चाहते थे, लेकिन उनको मार दिया गया।’