सामना संवाददाता / मुंबई
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर केंद्र सरकार चुप क्यों है? शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता, युवासेनाप्रमुख और विधायक आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार से यह सवाल पूछा है। उन्होंने पूछते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने इस मुद्दे पर कुछ कदम क्यों नहीं उठाया? क्या विदेश मंत्रालय इस पर सच बताएगा!
आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि हमने सुना है कि बांग्लादेश में फिर से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार शांत है। जो खबरें आ रही हैं, वे सच हैं या नहीं? एक महीने पहले जब बीसीसीआई ने बांग्लादेश की क्रिकेट टीम को भारत में खेलने का न्योता दिया था, तब भी हमने यही सवाल उठाया था। उन्होंने आगे लिखा कि वहां हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं अगर यह सच है, तो हर छोटे मुद्दे पर हिंदुत्व का पाठ पढ़ाने वाले लोग अब चुप क्यों हैं? भाजपा की केंद्र सरकार आखिर क्यों खामोश है? क्या विदेश मंत्रालय इस पर सच्चाई बताएगा? आदित्य ठाकरे के इन सवालों ने केंद्र सरकार के रुख पर बहस छेड़ दी है।