मुख्यपृष्ठनए समाचारहिंदुओं पर अत्याचार देखकर भी क्यों खेला जा रहा है बांग्लादेश के...

हिंदुओं पर अत्याचार देखकर भी क्यों खेला जा रहा है बांग्लादेश के साथ क्रिकेट? …भाजपा को चुनाव के वक्त ही याद आते हैं हिंदू -आदित्य ठाकरे का केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
जिस समय हिंदुस्थान पर आतंकी हमले हो रहे थे, उस समय पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना है, इस तरह का हमारा स्पष्ट रुख था। यूपीए सरकार के कार्यकाल में भी क्रिकेट नहीं खेले गए थे, लेकिन अब हिंदुओं पर अत्याचार देखकर भी बांग्लादेश के साथ क्रिकेट क्यों खेला जा रहा है? क्या यह भाजपा के नेताओं को मंजूर है? इस तरह का सवाल करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि भाजपा को चुनाव के वक्त ही हिंदू याद आते हैं।

एक तरफ अत्याचार पर बयान दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम की जी-हुजूरी!
आदित्य ठाकरे का भाजपा पर जोरदार हमला

बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय हिंदुस्थान दौरे पर आई है। टीम इंडिया और बांग्लादेश में सितंबर-अक्टूबर के बीच टेस्ट के साथ ही टी-२० मैच होगा। एक तरफ भाजपा नेता बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बयान देते हैं और दूसरी तरफ भाजपा की ओर से बांग्लादेश टीम की जी-हुजूरी में लगे हुए हैं। इस पर शिवसेना ने विदेश मंत्रालय से सवाल करते हुए भाजपा को फटकार लगाई है। भाजपा पर इस तरह का जोरदार हमला करते हुए शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा कि १९ तारीख यानी आज से हिंदुस्थान बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच की शुरुआत होगी। इसे लेकर कोई भी रुख अपनाने से पहले मुझे विदेश मंत्रालय की ओर से जानना है कि सही मायने में बांग्लादेश में बीते दो महीनों में हिंदुओं पर अत्याचार हुए हैं अथवा नहीं? बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, मंदिर तोड़े जा रहे हैं, छोटे बच्चों पर अत्याचार हो रहे हैं। इस तरह की खबरें व्हॉट्सऐप सोशल मीडिया के जरिए पैâलाई जा रही हैं। ‘ऑल आई ऑन हिंदू इन बांग्लादेश’ यह ट्रेंड इंस्टाग्राम पर चलाया जा रहा है। कुछ स्थानों पर दंगे भी भड़काने की कोशिशें हुर्इं। आदित्य ठाकरे ने कहा कि भाजपा के कुछ चहेते उनके तथाकथित हिंदुत्ववादी होंगे। उन्होंने इस पर हमारे देश के हिंदू-मुस्लिम भाइयों में विवाद पैदा करने की कोशिश की। पांच वर्ष पहले सीएए और एनसीआर के समय भी कहा गया था कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। इन सबके बीच केंद्र में भाजपा की सरकार है। बीसीसीआई में भी भाजपा है। इसके बावजूद हिंदुओं पर अत्याचार करनेवाले बांग्लादेश के साथ हम मैच खेलने जा रहे हैं। वास्तव में जब-जब चुनाव आते हैं, तब-तब भाजपा को हिंदू याद आते हैं। हम क्या यह समझें कि हिंदुओं का इस्तेमाल भाजपा केवल चुनाव के लिए करती है इसलिए मुझे विदेश मंत्रालय से जानकारी चाहिए कि वास्तव में बीते दो महीने में हिंदुओं पर अत्याचार हुए अथवा नहीं। केंद्र सरकार इस पर स्पष्टीकरण दे। आदित्य ठाकरे ने कहा कि अगर वहां वाकई हिंदुओं पर अत्याचार हुआ है तो वे उनके साथ क्यों खेल रहे हैं? इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए।

अन्य समाचार