मुख्यपृष्ठनए समाचारअमेरिका के टैरिफ पर चुप क्यों है सरकार? ...आदित्य ठाकरे ने पीएम...

अमेरिका के टैरिफ पर चुप क्यों है सरकार? …आदित्य ठाकरे ने पीएम मोदी से पूछा सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई
अमेरिका के टैरिफ को लेकर कई देश अपनी अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन हिंदुस्थान की केंद्र सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए अलग-अलग मुद्दों में उलझा रही है। ऐसे शब्दों में केंद्र सरकार पर शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने जोरदार हमला किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विवाद खड़े कर देश को बांटने की रणनीति अपना रही है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से सवाल किया है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के मुद्दे पर सरकार अब तक चुप क्यों है? उन्होंने पूछा कि एक देश के रूप में हम इस चुनौती का सामना कैसे करेंगे?
आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दे पर वित्त मंत्री को संसद में विस्तृत बयान देना चाहिए। इस टैरिफ का भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ेगा और इससे निपटने के लिए सरकार की क्या योजना है, यह जनता को बताया जाना चाहिए।
भारतीय अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव
उन्होंने सुझाव दिया कि संसद में सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ इस पर चर्चा होनी चाहिए और सभी का समर्थन लिया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने इस राष्ट्रीय चुनौती को नजरअंदाज कर दिया है और इसका प्रबंधन पूरी तरह गलत तरीके से किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के इस टैरिफ का भारतीय अर्थव्यवस्था, नौकरियों, व्यवसायों और युवाओं पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। इसके बावजूद सरकार चुप्पी साधे हुए है।

अन्य समाचार