ओलिंपिक में इस बार एक बॉक्सर काफी सुर्खियों में रहीं। ये थीं अल्जीरियाई बॉक्सर ईमान खलीफा। बहस इस बात पर होती रही कि वे पुरुष हैं या स्त्री। कैटेगरी तो स्त्री की थी पर उनके घूंसे पुरुषों सरीखे थे। खलीफा ने पेरिस ओलंपिक्स २०२४ में गोल्ड मेडल जीता है। ईमान खलीफा के लिंग विवाद और सोशल मीडिया पर उनके बैन की मांग को लेकर मांग की गई। अब इस पर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘उसैन बोल्ट और माइकल फेल्प्स की तरह कुछ लोग खास मेडिकल कंडीशन के साथ पैदा होते हैं।…तो बोल्ट और फेल्प्स पर बैन क्यों नहीं लगाते?’