मुख्यपृष्ठनए समाचारपत्नी ने एक्स पर किया पोस्ट ... १० दिन में कैसे स्वस्थ...

पत्नी ने एक्स पर किया पोस्ट … १० दिन में कैसे स्वस्थ हो जाऊंगी?

एसपी ने कांस्टेबल को नहीं दी थी ४५ दिन की छुट्टी
यूपी ११२ पर तैनात हेड कांस्टेबल की छुट्टी को लेकर घमासान मचा हुआ है। हेड कांस्टेबल ने पत्नी की डिलिवरी के लिए ४५ दिन का अवकाश मांगा था। एसएसपी ने १० दिन की छुट्टी पास कर दी। इसी लिखा-पढ़ी को हेड कांस्टेबल की पत्नी ने एक्स पर यूपी डीजीपी और मेरठ पुलिस को पोस्ट कर दिया। लिखा है कि कप्तान साहब बताओ, १० दिन में वैâसे स्वस्थ हो जाऊंगी। इसके बाद पोस्ट वायरल हो गई और लगातार कमेंट किए जा रहे हैं। इससे पहले भी यूपी पुलिस में छुट्टी को लेकर कई जिलों में विवाद हो चुके हैं।
यूपी ११२ पर हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार चालक हैं और तैनाती पल्लवपुरम थानाक्षेत्र में पीआरवी ०५६८ पर है। प्रवीण ने पत्नी के प्रसव और प्रसव उपरांत देखभाल के लिए ३ अप्रैल से ४५ दिन का उपार्जित अवकाश मांगा था। इस छुट्टी आवेदन पर उपनिरीक्षक परिवहन यूपी ११२ मेरठ ने ३० दिन की छुट्टी स्वीकृत कर प्रार्थना पत्र आगे भेज दिया था। इस प्रार्थना पत्र पर एसएसपी ने १० दिन की छुट्टी स्वीकृत की। हेड कांस्टेबल प्रवीण की पत्नी दीपा कोहली की ओर से इस छुट्टी के आवेदन पत्र को एक्स पर अपने एकाउंट से अपलोड किया गया है। डीजीपी यूपी और मेरठ पुलिस को टैग किया है।
पत्नी ने लिखा है, ‘श्रीमान एसएसपी मेरठ मेरे पति को मेरी डिलिवरी हेतु ४५ दिवस में से १० दिवस उपार्जित अवकाश देने पर बहुत-बहुत धन्यवाद। श्रीमान जी साथ ही ये भी बता देते कि मैं वैâसे १० दिन में डिलिवरी कराकर स्वस्थ हो सकती हूं।’ इस पोस्ट के वायरल होने के बाद हड़कंप मचा है।

`एक्स पर एक हेड कांस्टेबल की पत्नी ने छुट्टी को लेकर पोस्ट डाली है। इस संबंध में एसपी लाइन को जांच दी गई है। पता किया जा रहा है हेड कांस्टेबल के परिवार में क्या समस्या है और पूरा प्रकरण क्या है। दिखवाया जाएगा कि विभागीय पत्र को सोशल मीडिया पर किसने और क्यों अपलोड किया। रिपोर्ट आने के बाद सारी बातें साफ हो सकेंगी’
-डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी मेरठ।

अन्य समाचार