मुख्यपृष्ठनए समाचारलाइफ सपोर्ट सिस्टम बंद करवाकर पत्नी ने पति से लिया बदला

लाइफ सपोर्ट सिस्टम बंद करवाकर पत्नी ने पति से लिया बदला

अगर कोई बदला लेने पर आए तो कितना क्रूर हो सकता है, इसकी एक घटना सामने आई है। ये घटना पड़ोसी देश चीन की है, जिसमें एक पत्नी ने अपने ही पति से खौफनाक बदला लिया। ३८ साल के पति को जीवन और मृत्यु से लड़ते देखकर भी पत्नी को तरस नहीं आया और उसने इस हालत में भी उससे पुराना हिसाब चुकता कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार, चीन के लियानिंग प्रांत के एक शख्स को ब्रेन हैमरेज हो गया था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पत्नी को डॉक्टरों ने बताया कि सर्जरी के बाद भी वो मशीनों के जरिए ही जिंदा रह सकते हैं और सर्जरी में काफी पैसा भी लगेगा। सारी बातें सुनने के बाद उसने अपने पति के लाइफ सपोर्ट सिस्टम को बंद करने के लिए कहा। हालांकि इसके पीछे की वजह सर्जरी की कॉस्ट नहीं, बल्कि ये थी कि उसका पति पिछले १० सालों से उसे छोड़कर दूसरी महिला के साथ रह रहा था। उसे ये दौरा भी अपनी प्रेमिका के यहां ही पड़ा था। ऐसे में पत्नी ने कोई संवेदना नहीं दिखाई, क्योंकि वो उसे प्यार नहीं करता था।

अन्य समाचार

जीवन जंग