मुख्यपृष्ठनए समाचारबीड से होगा महायुति में ‘विस्फोट'... अजीत पवार गुट ने दिया संकेत

बीड से होगा महायुति में ‘विस्फोट’… अजीत पवार गुट ने दिया संकेत

सामना संवाददाता / मुंबई

बीड के देशमुख हत्याकांड ने जिस तरह से माहौल को गरमाया है, उससे अजीत पवार गुट के नेता धनंजय मुंडे की मुश्किलें बढ़ी है। अब उससे साफ दिख रहा है कि महायुति में किसी भी समय फूट पड़ सकती है। सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर जिस तरह से उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पर तीखी टिप्पणियां हो रही हैं और धनंजय मुंडे पर कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है, उससे अजीत पवार गुट पूरी तरह से खफा है। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि सीएम फडणवीस को चेतावनी दी गई है कि अपने नेता को संभालो वरना हमें दोष मत देना। अजीत पवार गुट के नेताओं ने भाजपा नेतृत्व से धस के बयानों को गंभीरता से लेने और उचित कदम उठाने की अपील की है।
अजीत पवार गुट के नेता अमोल मिटकरी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि यदि हम महायुति से बाहर होते हैं तो इसके लिए सिर्फ भाजपा विधायक सुरेश धस जिम्मेदार होंगे। मिटकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के चेताने के बावजूद सुरेश धस इस तरह वैâसे बोल रहे हैं? अमोल मिटकरी ने परभणी में आयोजित मोर्चे में सुरेश धस के भाषण की कड़ी आलोचना की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अजीत पवार पर की गई किसी भी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
क्या हुआ तेरा वादा अजीत दादा? बयान पर आक्रोश
परभणी में आयोजित मौन मोर्चे में भाजपा विधायक सुरेश धस द्वारा क्या हुआ तेरा वादा अजीत दादा? जैसे बयान दिए जाने पर भी मिटकरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि फडणवीस अपने इस ‘बेबाक बैल’ को रोकेंगे या उसे और खुला छोड़ेंगे? यह घटना महायुति के घटकों के बीच बढ़ते तनाव को उजागर करती है। अजीत पवार गुट और भाजपा के बीच यह विवाद राजनीतिक परिदृश्य को और गरमाने की संभावना दिखा रहा है।

अन्य समाचार