मुख्यपृष्ठसमाचारविकास की बात होगी तो ही साथ दूंगा - शरद...

विकास की बात होगी तो ही साथ दूंगा – शरद पवार

सामना संवाददाता / मुंबई

महाराष्ट्र की राजनीति से एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है। बारामती में एक कार्यक्रम नमो महारोजगार मेला में एक ही मंच पर शरद पवार, उनके भतीजे अजीत पवार, सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे। इस तस्वीर को लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच इसी मंच से राकांपा अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा बयान भी सामने आया है। शरद पवार ने कहा कि युवाओं को नए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। मैं मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम विकास के लिए हमेशा आपके साथ रहेंगे।
पवार ने आगे कहा कि यह संस्था १९७१ में स्थापित की गई, जहां यह कार्यक्रम चल रहा है। यहां हजारों छात्र पढ़ रहे हैं। यहां एक विभाग भी है, जिसके जरिए नौकरियां दी जाती हैं। राज्य सरकार का भी अभिनंदन है। वह नौकरियां देने यहां आई है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यहां एक कॉलेज में शुरू किया जा रहा है। इस कॉलेज नई पीढ़ी को शिक्षा देने के साथ-साथ रोजगार देने का काम भी महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार भी अपना काम कर रही है। बता दें कि इस महारोजगार मेले में ३५० से अधिक राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया है। राकांपा शरद पवार गुट ने ‘एक्स’ पर लिखा, ये बारामती का प्यार है। चाहे कोई सत्ता का कितना भी दुरुपयोग कर ले, आज के कार्यक्रम ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि बारामती के लोगों का प्यार केवल शरद चंद्र पवार के लिए है। जिन्होंने बारामती के लिए अच्छा किया है। इस मेले में नीलमताई गोर्‍हे, मंगल प्रभात लोढ़ा, दिलीप वलसे पाटील, उदय सामंत, सुप्रिया सुले आदि नेता मौजूद थे।

अन्य समाचार