मुख्यपृष्ठनए समाचारएकनाथ शिंदे के नखरे अब नहीं सहेगी बीजेपी? ... फडणवीस हो गए...

एकनाथ शिंदे के नखरे अब नहीं सहेगी बीजेपी? … फडणवीस हो गए ‘गायब’, अजीत पवार करेंगे खेला!

सरकार गठन के लिए आज का दिन अहम
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र की राजनीति में अगले २४ से ४८ घंटे काफी अहम होनेवाले हैं, क्योंकि महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद अब दिल्ली में शुरू हो चुकी है। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीते १० दिनों से खूब दांव-पेच हो रहे थे। लेकिन अब शायद बीजेपी ने तय कर लिया है कि वह एकनाथ शिंदे के नखरे को ज्यादा देर तक नहीं झेल सकती है, जो नेता एक घंटे पहले सरकार बनाने की भविष्यवाणी करता है, वही नेता अगले घंटे अपने बयान से पलट जाता है, जो नेता दिल्ली आने की बात करता है, वही नेता बीमार पड़ जाता है। इस बीच एनसीपी गुट के नेता अजीत पवार दिल्ली पहुंच गए हैं। एकनाथ शिंदे अभी भी मुंबई में ही हैं। ऐसे में सोमवार की रात दिल्ली दरबार में महाराष्ट्र के अगले सीएम का नाम और रूपरेखा लगभग तय हो जाएगा। हालांकि, महाराष्ट्र के अगले सीएम देवेंद्र फडणवीस होंगे या एकनाथ शिंदे या फिर इन दोनों में से कोई नहीं।
बता दें कि बीते कई दिनों से महाराष्‍ट्र का सीएम कौन होगा? यह जानने की जिज्ञासा लोगों में लगातार बढ़ती जा रही है। एकनाथ शिंदे से सीएम की कुर्सी का मोह छूट नहीं रहा है। महाराष्‍ट्र चुनाव में बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आई है। महाराष्ट्र में नई सरकार का अब तक गठन नहीं होने से कार्यकर्ताओं के मनोबल पर भी प्रभाव पड़ रहा है। शायद इसलिए बीजेपी ने शिंदे गुट के नेता एकनाथ शिंदे को किनारे कर एनसीपी नेता अजीत पवार को दिल्ली बुलाया है। हालांकि, दिल्ली में सीएम पद पर महत्वपूर्ण बैठक हो रही है, लेकिन देवेंद्र फडणवीस उस मीटिंग से ‘गायब’ हैं। बीजेपी बहुमत के आंकड़े से महज १३ कदम पीछे है। यानी महाराष्ट्र विधानसभा की २८८ सीटों में बहुमत के लिए १४५ सीट चाहिए। बीजेपी ने इस चुनाव में १३२ सीटें जीती है। ऐसे में बीजेपी आराम से सरकार बना सकती है, लेकिन महायुति के अन्य दल एनसीपी अजीत पवार गुट और शिंदे गुट को भी साथ लेकर चलना चाहते हैं, लेकिन एकनाथ शिंदे के रुख से बीजेपी मुश्किल में फंसती दिख रही है।

बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस का फिर से महाराष्‍ट्र का सीएम बनना लगभग तय है। इसके बावजूद, चुनाव नतीजों के १० दिन बाद भी औपचारिक तौर पर सीएम फेस पर स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण इस तरह की परिस्थितियां यह साफ इशारा कर रही हैं कि महायुति में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। इस बीच एनसीपी गुट के नेता अजीत पवार दिल्ली पहुंच गए हैं। हालांकि, इस बीच देवेंद्र फडणवीस का दिल्ली नहीं पहुंचने से एक और आशंका पैदा हो रही क्या देवेंद्र फडणवीस का कोई विकल्प खोजा रहा है? क्या एकनाथ शिंदे देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने के नाम पर मान नहीं रहे हैं?

 

अन्य समाचार