सामना संवाददाता / मुंबई
चुनाव के दौरान पिछले २४ घंटे में ५२ करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) पार्टी के नेता रोहित पवार ने दृढ़ संकल्प व्यक्त किया है कि यह गुजरात शैली की योजना है और महाराष्ट्र के लोग इस गंदगी को साफ कर देंगे। एक्स पर पोस्ट करते हुए रोहित पवार ने कहा कि पिछले ढाई साल में राज्य में ५० हजार करोड़ से ज्यादा दलाली के पैसों की बरसात हुई है, इसलिए हर जगह पैसों की बाढ़ आ गई है। रोहित पवार ने यह भी कहा कि भले ही सरकार सोचती हो कि वे दलालों के पैसों से महाराष्ट्र का स्वाभिमान खरीद लेंगे, लेकिन जब तक गुजरात शैली की इन योजनाओं और दलालों द्वारा पैâलाई गई गंदगी को नष्ट नहीं किया जाएगा, तब तक महाराष्ट्र के स्वाभिमानी लोगों का अस्तित्व नहीं रहेगा।