विजय वर्मा से अलगाव के बाद फिल्म ‘रेड-२’ में ‘नशा जो तू कर ले…’ आइटम सॉन्ग पर अपने डांस मूव्स से फैंस के दिलों में आग लगा देनेवाली तमन्ना भाटिया एक बार फिर चर्चा में छा गई हैं। आप कुछ और समझें इससे पहले हम बता दें कि तमन्ना विजय वर्मा से अपने रिश्ते के ठीक होने की वजह से नहीं, बल्कि कॉमेडी फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वेल ‘नो एंट्री-२’ को लेकर चर्चा में बनी हैं, जिसे उन्होंने साइन कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस कॉमेडी जॉनर के लिए ‘हां’ कहने के बाद तमन्ना बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म में शामिल हो गई हैं और उनका किरदार ‘नो एंट्री’ में बिपाशा बसु द्वारा निभाए गए किरदार के अनुरूप ही होगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अपनी अदाओं से फैंस का दिल चुरा लेनेवाली तमन्ना फिल्म ‘नो एंट्री’ में नजर आ चुकीं बिपासा को फिल्म के सीक्वेल में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ मिलकर किस तरह मात देती हैं।