मुख्यपृष्ठनए समाचारन बंटेंगे, न कटेंगे  भाजपा को रपटेंगे!.. मुंब्रा में आप नेता संजय...

न बंटेंगे, न कटेंगे  भाजपा को रपटेंगे!.. मुंब्रा में आप नेता संजय सिंह ने बोला महायुति पर हमला

-आघाड़ी उम्मीदवार आव्हाड की चुनावी प्रचार

-सभा में महायुति को हराने की अपील  

-महाराष्ट्र को बेचने वालों को अब उखाड़ फेंकना है

सामना संवाददाता / मुंब्रा

मुंब्रा-कलवा के लोगों का घड़ी निशान का बटन दबाना मतलब सीधे-सीधे कमल को वोट देना है, लेकिन अब समय आ गया है कि मोदी अमित शाह और उनके सहयोगी दलों और समर्थकों को महाराष्ट्र से बाहर किया जाए, इसलिए पूरी ताकत और एकता के साथ तुतारी निशान का बटन दबाएं और जितेंद्र आव्हाड जैसे नेताओं को फिर से जिताएं, जो देश में जहर घोलने वालों की आंखों में आंखें डालकर बात करते हैं। ऐसा आह्वान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मुंब्रा में एक चुनावी जनसभा में दिया।
संजय सिंह ने कहा कि मोदी और अमित शाह ने देश को किस कगार पर पहुंचा दिया है, आप जानते हैं और अब यह महाराष्ट्र के साथ भी ऐसा ही करने जा रहे हैं इसलिए महाराष्ट्र के सभी मतदाताओं और खासकर मुंब्रा-कलवा वालों बहुत समझदारी से काम लेना होगा और इनके सभी निशान तीर कमान, घड़ी, कमल को उखाड़ फेंको। संजय सिंह ने आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी देश में नफरत पैदा कर रहे हैं आप देख रहे हो `बंटोगे तो कटोगे यह किस प्रकार की भाषा है?’ अब आप लोग कहना की न बाटेंगे और न कटेंगे भाजपा को रपटेंगे। इसलिए आप लोगों को उन्हें सबक सिखाना चाहिए और नफरत की राजनीति को अब खत्म करना होगा और महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार विधायक डॉ. जितेंद्र आव्हाड को फिर से सदन में भेजना है।
संजय सिंह ने आगे कहा कि यहां डॉ. जितेंद्र आव्हाड के समर्थन में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी जीत एक लाख वोटों से होगी। एक तो ये कि जब मैंने मोदी की तानाशाही के खिलाफ बोला तो मुझे जेल में डाल दिया गया था। तब जितेंद्र आव्हाड ने मानवता दिखाई और मेरे परिवार वालों से मिलने गए थे और दूसरा कारण यह है कि वे हमेशा सांप्रदायिकता के खिलाफ बोलते हैं। मुसलमानों, दलितों, पिछड़े समाज वालों के लिए अल्पसंख्यकों के लिए आवाज उठाते हैं अपनी बात रखने में किसी से नहीं डरते। उन्होंने आगे कहा कि आज महाराष्ट्र में शिंदे सरकार लोगों को सिर्फ गुमराह करने का काम कर रही है और दिल्ली में अमित शाह और मोदी की कठपुतली बनकर बैठी है, महाराष्ट्र की व्यापारिक कंपनियों को गुजरात भेजने का काम कर रही है। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी झूठ बोलने में माहिर हैं। मोदी कहते हैं कि लोग सुरक्षित नहीं हैं। मैं कहता हूं कि अगर पिछले दस सालों में लोग सुरक्षित नहीं हैं तो मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वे असफल प्रधानमंत्री हैं। संजय सिंह ने जनसभा में उमड़ी भीड़ से अपील की कि जिसने भी इस बंद घड़ी को वोट दिया वह समझ ले कि उसने कमल को वोट दिया है वो भूल आप अब मत करना आप के पास देश का एक निडर निर्भीक नेता है, जो आपकी अपनी आवाज है उसे फिर से सफल बनाओ और उन चोरों को सबक सिखाओ जो बालासाहेब ठाकरे की पार्टी, पवार साहेब की पार्टी और हमारे महाराष्ट्र को चुराकर गुजरात भेजने का काम कर रहे हैं। अब हमको अपने निशान से कहीं तुतारी बजता आदमी कहीं मशाल और कहीं हाथ को जिता कर हम सभी को मिलकर अमित शाह और मोदी (शिंदे, फडणवीस और अजीत पवार) की सरकार को सत्ता से और महाराष्ट्र से बाहर करना होगा। नहीं तो ये लोग आने वाले दिनों में महाराष्ट्र के शांतिपूर्ण माहौल में नफरत का जहर पैâला देंगे। और महाराष्ट्र को तबाही के किनारे खड़ा कर देंगे। इस दौरान यहां राकांपा (शरदचंद्र पवार) के मुंब्रा कलवा से चौथी बार के उम्मीदवार आव्हाड जितेंद्र सतीश, शमीम खान, शानू पठान, शाकिर शेख और इत्यादि उपस्थित थे। जबकि सुनने वालों का जनसैलाब उमड़ा था।

अन्य समाचार