मुख्यपृष्ठनए समाचारन बंटेंगे न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे ... योगी के नारे...

न बंटेंगे न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे … योगी के नारे का सपा ने दिया जवाब

सामना संवाददाता / लखनऊ
उत्तर प्रदेश के साथ ही देश की राजनीति में भी इन दिनों एक नारे को लेकर जबरदस्त चर्चा चल रही है। यह नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का है। यह नारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है। अब सपा ने उनके इस नारे पर जोरदार पलटवार किया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव की वजह से चुनावी माहौल काफी गर्म है। इस उपचुनाव में सपा और बीजेपी के बीच जोरदार टक्कर है।
सपा के पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ लिखा गया है- न बंटेंगे न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे। पोस्टर में अखिलेश यादव के साथ ही पार्टी के नेता अमित चौबे का भी फोटो है। अमित चौबे जनपद महाराजगंज की फरेंदा विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। पोस्टर में सत्ताईस के सत्ताधीश भी लिखा गया है। बताना होगा कि उत्तर प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव फरवरी, २०२७ में होना है। विरोधी दलों के द्वारा इस नारे की आलोचना के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने इसका समर्थन किया था। लोकसभा चुनाव २०२४ में जिस तरह सपा की अगुवाई में इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया था, उसके बाद उपचुनाव की लड़ाई के साथ ही २०२७ के चुनाव की लड़ाई भी काफी तेज हो गई है। याद दिला दें कि लोकसभा चुनाव २०२४ में समाजवादी पार्टी के पीडीए फॉर्मूले ने जबरदस्त काम किया था।

अन्य समाचार

स्याही