अपनी हेल्थ और सुंदरता को बरकरार रखने के लिए जहां सितारे अकसर जिम में घंटों समय गुजारने के साथ जमकर पसीना बहाते हैं, वहीं पिछले दिनों पसीना बहाकर अपनी हेल्थ बनाने के चक्कर में ‘श्रीवल्ली’ रश्मिका मंधाना न केवल हादसे का शिकार हो गर्इं, बल्कि काम-धाम छोड़कर उन्हें मजबूरन घर बै’ना पड़ा। अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतनेवाली रश्मिका को लेकर खबर थी कि बीते दिनों जिम में पसीना बहाने के दौरान वे चोटिल हो गर्इं और डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने और ‘ीक हो जाने के बाद ही काम पर लौटने की सलाह दी है। खैर, अब रश्मिका को लेकर उड़ती-पुड़ती खबर मिली है कि जिम में चोट लगने के बाद आराम फरमा रहीं रश्मिका पहले से अब काफी बेहतर महसूस कर रही हैं और जल्द ही वे वापसी करनेवाली है।