मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के रेड कार्पेट पर तड़का लगाने के बाद कियारा आडवाणी को लेकर खबर गर्म है कि जल्द ही कियारा रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आएंगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा से विवाह के बाद अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही कियारा इस वर्ष इंटरनेशनल पैâशन इवेंट मेट गाला में डेब्यू करेंगी। पिछले वर्ष कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेनेवाली कियारा रेड सी फिल्म फाउंडेशन की तरफ से कान के गाला डिनर में शामिल हुई थीं। इस मौके पर उन्होंने न केवल दुनिया भर में भारतीय फिल्मों के बढ़ते असर पर बात किया था, बल्कि उनका लुक भी इवेंट में बेहद चर्चित रहा था। ५ मई को न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित होनेवाले मेट गाला २०२५ का थीम है ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’, जो ब्लैक पैâशन की समृद्ध विरासत और ब्लैक कम्यूनिटी में पहचान क्रिएटिविटी और सेल्फ एक्सप्रेशन को आकार देने में टेलरिंग की भूमिका निभाएगा।