कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जंग लड़ पाना कहां आसान होता है, लेकिन हिम्मत और जज्बे के साथ अपनी इस बीमारी से लड़ रही हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे साड़ी पहने हुए लिफ्ट की ओर भाग रही हैं। लिफ्ट के अंदर एक लड़की उनसे पूछती है कि उनकी साड़ी के नीचे क्या है? वह उसे थोड़ा साड़ी उठाकर दिखाती हैं कि उन्होंने पांव में जूते पहने हैं। हिना कहती हैं कि आजकल उन्हें ऐसे ही काम करना पड़ रहा है, लेकिन हम काम करेंगे और लड़ेंगे। हिना ने पोस्ट में लिखा, ‘वैâसा ही दिन था वो.. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मुझे बहुत भयानक न्यूरोपैथिक दर्द है और लगातार कुछ मिनटों से ज्यादा खड़े रहने पर बहुत मुश्किल होने लगती है। ये इवेंट मेरे ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स के पहले से ही तय था। सच कहूं तो मैं शुरू में इस इवेंट को मना करनेवाली थी और उनके सारे पैसे लौटाने वाली थी क्योंकि इस इवेंट के लिए मुझे स्टेज पर डेढ़ घंटे तक खड़ा रहना था इसलिए मैं बहुत ही घबराई हुई थी।’ हिना खान ने कहा, ‘मुझे यकीन नहीं था कि मैं इसे कर पाऊंगी, लेकिन भगवान ने मुझे ताकत दी और मैंने अपना मन बनाया क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि ऑर्गनाइजर्स को मेरी हेल्थ की वजह से परेशानी झेलनी पड़े। आजकल मेरे पैरों में कोई भी गद्देदार चीज चलने में मुझे आराम देती है। इसी वजह से मैंने साड़ी पर ये जूते पहनने का पैâसला किया।’ भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि वे लगातार उन्हें हिम्मत दे रहे हैं।