मुख्यपृष्ठनए समाचारयोगी पर फोड़ेंगे हार का ठीकरा?... यूपी के सीएम, दोनों डिप्टी सीएम...

योगी पर फोड़ेंगे हार का ठीकरा?… यूपी के सीएम, दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली बुलाए गए

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा जैसे कोमा में चली गई है। अबकी बार ४०० पार का नारा देने वाली भाजपा अभी तक रिजल्ट पर यकीन नहीं कर पा रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा अब इस हार का ठीकरा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फो़़ड़ेगी, इसके लिए शुक्रवार को उन्हें दिल्ली बुलाया गया। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को भी बुलाया गया। बता दें कि यूपी में भाजपा को बड़ा झटका लगा है, उसे २९ सीटें खोनी पड़ी हैं और महज ३३ सीटों पर ही जीत मिली है, जबकि साल २०१९ के आम चुनाव में उसे ६२ पर विजय मिली थी। इन नतीजों को लेकर सवाल उठ रहे हैं और भाजपा में मंथन का दौर जारी है। इस बीच पार्टी ने दिल्ली में संसदीय बोर्ड की मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग से पहले खासतौर पर यूपी को लेकर एक बैठक की जाएगी। इस बैठक के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी जाएंगे। राज्य के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी इस मीटिंग में होंगे।
सूत्रों के अनुसार, इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश में भाजपा के कमजोर प्रदर्शन पर चर्चा की जाएगी।

अन्य समाचार