मुख्यपृष्ठनए समाचारहाथापाई करने वालों पर लाएंगे प्रस्ताव? ...विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को लेकर सुषमा...

हाथापाई करने वालों पर लाएंगे प्रस्ताव? …विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को लेकर सुषमा अंधारे ने सदन में पूछा सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उपनेता सुषमा अंधारे और स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ भाजपा के गुट नेता प्रवीण दरेकर ने कल विधान परिषद में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में एक कविता पेश की। दरेकर ने कहा कि एकनाथ शिंदे के बारे में कामरा और सुषमा अंधारे की निम्न स्तर की आलोचना के कारण मैं सदन में इन दोनों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रख रहा हूं। यह कहते हुए प्रवीण दरेकर ने कुणाल कामरा और सुषमा अंधारे के खिलाफ यह प्रस्ताव पेश किया। इस पर सुषमा अंधारे ने कड़ा सवाल करते हुए पूछा कि क्या सदन में हाथापाई करने वालों पर कभी इसे लाएंगे?
सुषमा अंधारे ने कहा कि विधान परिषद के वरिष्ठ सदन में प्रवीण दरेकर ने मेरे खिलाफ जो अधिकार भंग लाया है, उसके संदर्भ में मैंने ऐसा कोई कृत्य नहीं किया है। क्या मैंने किसी को ५६ लोगों को पैर से बांधकर घुमाने की भाषा का इस्तेमाल किया है? या किसी का एकतरफा उल्लेख किया है? या किसी सदन के सदस्य को गाली दी है?
उन्होंने कहा कि अगर आप मेरे खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव ला रहे हैं तो क्या सदन में हाथापाई करने वालों पर कभी इसे लाएंगे? सोमनाथ सूर्यवंशी प्रकरण में सदन को झूठी जानकारी देने वाले और बार-बार झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री पर अधिकार भंग लाएंगे क्या? इस तरह का तंज सुषमा अंधारे ने कसा है। विधानसभा में भी सुषमा अंधारे के खिलाफ रमेश बोरनारे ने विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रखा।

अन्य समाचार