पहले ही मैच में मिली चौंकानेवाली हार से उबरते हुए शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम ने जिंबाब्वे को टी-२० सीरीज में ४-१ से हरा दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टीम इंडिया ने सीरीज के आखिरी मैच में जिंबाब्वे को ४२ रन से हराया। इस तरह टीम इंडिया ने जीत का चौका लगा दिया है। संजू सैमसन और मुकेश कुमार के बेहतरीन खेल के दम पर टीम इंडिया ने लगातार चौथी जीत के साथ सीरीज पर कब्जा किया, वहीं शिवम दुबे ने बैटिंग और बॉलिंग से अपना जलवा दिखाया। साथ ही पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने भी इस मोर्चे पर दमदार रिकॉर्ड के साथ आगाज किया। युवा खिलाड़ियों से भरी टीम ने पिछले एक हफ्ते में जिस अंदाज में प्रदर्शन किया, उसे देखकर हरारे में ६ जुलाई को सीरीज के पहले मैच में मिली चौंकाने वाली हार का दर्द पूरी तरह से खत्म हो गया। उस हार ने हालांकि टीम को जगाने का काम जरूर किया और इसका असर अगले ४ मैचों में दिखा। लगभग हर मैच में अलग-अलग खिलाड़ियों ने अपना कमाल दिखाते हुए सीरीज को ४-१ से जीतने में अहम भूमिका निभाई। सीरीज के पिछले ४ मैचों में लगातार टॉस हारनेवाले जिंबाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने इस बार यहां जीत दर्ज करते हुए पहले बॉलिंग चुनी और खुद पहला ओवर डालने भी आए।
दि संजू सैमसन शो
जिंबाब्वे के विरुद्ध संजू सैमसन ने ४५ गेंदों पर ४ छक्के और एक चौके की मदद से ५८ रन की पारी खेली और इन ४ चौकों की मदद से उन्होंने ऋषभ पंत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। संजू अब बतौर भारतीय विकेटकीपर एक टी-२०आई मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़नेवाले भारतीय विकेटकीपर की लिस्ट में ऋषभ पंत के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए जबकि इस लिस्ट में इशान किशन पहले स्थान पर हैं। अब संजू ने ४ छक्के लगाकर पंत की बराबरी कर डाली।