-फडणवीस इस्तीफा दे रहे हैं…योगी की कुर्सी भी डोल रही है,
-भजनलाल शर्मा भी डगमग कर रहे हैं
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक चौंकानेवाला दावा किया है। उनका मानना है कि देश में आने वाले ६ महीने या एक साल के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए तैयार रहने की अपील की है। अपने इस बयान के पीछे उन्होंने कई तर्क भी दिए हैं। ऐसे में बघेल के इस बयान से सियासी पारा एक बार फिर गरमाता नजर आ रहा है।
‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया दावा
दरअसल, भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कार्यकर्ता साथी तैयार रहें! ६ महीने-१ साल के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। फडणवीस इस्तीफा दे रहे हैं, योगी जी की कुर्सी डोल रही है। भजनलाल शर्मा भी डगमग-डगमग कर रहे हैं। सरकार बनी नहीं है, लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं। ये सब वो मुद्दे हैं जो राहुल गांधी जी लेकर चले हैं।
भाजपा में भी चल रही है उठापटक
दरअसल, भूपेश बघेल लोकसभा चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं का आभार जताने के लिए एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद से सियासी पारा एक बार फिर से चढ़ता नजर आ रहा है, क्योंकि भले ही देश में फिर से एनडीए की सरकार बन रही है, लेकिन इस बार भाजपा को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है। बघेल का दावा है कि भाजपा में भी अंदरखाने कई तरह की उठापटक चल रही है, ऐसे में देश में मध्यावधि चुनाव होने की उम्मीद बन सकती है। हालांकि, उनके इस बयान के पीछे कई मायने हो सकते हैं।
चुनाव में विपक्ष मजबूती से उभरा
खास बात यह है कि इस बार विपक्ष बेहद मजबूत नजर आ रहा है। यहां तक कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन के कई नेताओं ने सरकार बनाने तक का दावा किया था। फिलहाल, कांग्रेस ने विपक्ष में बैठने का पैâसला किया है। लेकिन ‘इंडिया’ गठबंधन हर तरह की परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं।