सामना संवाददाता / मुंबई
ओमराजे निंबालकर की बातों से मैं कतई सहमत नहीं हूं। आपने कहा कि मैं इस उम्र में भी घूमता हूं, क्या मैं बूढ़ा हो गया हूं? इस सरकार को जब तक बदल नहीं दूंगा, तब तक मैं बूढ़ा नहीं होनेवाला हूं। मैं शांत नहीं बैठूंगा। इन शब्दों के इस्तेमाल से राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने जोरदार बैटिंग की। उन्होंने आगे कहा कि आपने क्या किसी बूढ़े व्यक्ति को कंधे पर बैठकर आते हुए देखा है? वे परांडा विधानसभा क्षेत्र के महाविकास आघाड़ी उम्मीदवार राहुल मेटे के प्रचार के लिए आयोजित सभा में बोल रहे थे। इस मौके पर सांसद ओमराजे निंबालकर, रणजीत पाटील उपस्थित थे।
आपने महाराष्ट्र में ४८ में से ३१ सांसद चुने
परांडा विधानसभा सीट से राकांपा के उम्मीदवार राहुल मेटे मैदान में उतरे हैं। उनके खिलाफ शिंदे गुट के तानाजी सावंत चुनाव लड़ रहे हैं। इस लड़ाई पर सभी का ध्यान केंद्रित है। इस दौरान शरद पवार ने कहा कि संविधान में बदलाव के लिए भाजपा ने ४०० पार की घोषणा की। लेकिन आप लोगों ने पैâसला आपने हाथ में ले लिया। आप-हम एकजुट हुए और आपने महाराष्ट्र में ४८ में से ३१ सांसद चुनकर संविधान को बचाने का काम किया। यह सीट आपके विचारशील लोगों के हाथ में होनी चाहिए। शरद पवार ने यह भी कहा कि सत्ता में आने के बाद लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सूखे की मार झेलनेवाले, रोजगार की गारंटी के साथ काम पर जानेवाले आप जैसे किसान गन्ना पैदा कर रहा है। शरद पवार ने कहा कि हमारे अन्नदाता खुश रहें, उनके परिवार के बच्चे खुश रहें। इसे ध्यान में रखते हुए हमने काम शुरू कर दिया है। महाविकास आघाड़ी का संगठन खड़ा किए हैं। महिलाओं को सशक्त किया जाएगा। इसके लिए महालक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी।