मुख्यपृष्ठनए समाचारमौत के बाद भी ऑफिस जाती रही महिला

मौत के बाद भी ऑफिस जाती रही महिला

कई बार लोग मौत के बाद कहानी बताते हैं। वैसे अधिकतर इस तरह के मामले आत्माओं और भूत-प्रेतों से जुड़ा होता है तो कई बार इसमें कुछ और घपला होता है। अब एक ऐसी कहानी सामने आई है, जहां महिला की मौत के बाद भी वो रोजाना दफ्तर जाती रही। ऑफिस से रिकॉर्ड में भी उसका नाम १४ साल तक मौजूद रहा। दरअसल, चीन के इनर मंगोलिया की रहने वाली महिला ने कार दुर्घटना में अपनी बहन के मरने के बाद चुपचाप उसकी आईडी ली और उसकी पैâक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया। वो दोनों जुड़वां भी नहीं थी, फिर भी महिला ने साल २००७ तक कारखाने में काम किया। वुहाई के हैबोवन डिस्ट्रिक्ट पीपुल्स कोर्ट के मुताबिक, उसने १६ साल तक पेंशन भी ली। जब उसका ये प्रâॉड खुला तो महिला ने सारी बातें स्वीकार कीं और पैसे चुकाने की भी बात कही। अब एक तरफ जहां उसे ३ साल की सजा और करीब ३ लाख का जुर्माना भरने के लिए कहा गया है, वहीं सोशल मीडिया पर लोग उसका पक्ष भी ले रहे हैं।

अन्य समाचार