मुख्यपृष्ठविश्वईरान सरकार के विरोध में महिला ने फिर उतारे कपड़े! ... न्यूड...

ईरान सरकार के विरोध में महिला ने फिर उतारे कपड़े! … न्यूड होकर पुलिस वैन के बोनट पर चढ़ी

ईरान में कट्टरपंथी शासन की सख्त नीतियों और कड़े कानूनों के बावजूद महिलाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं ईरान में हुई एक घटना ने दुनियाभर को हैरान कर दिया है। दरअसल, ईरान में एक महिला पूरी तरह नग्न अवस्था में पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गई और पुलिस के विरोध में प्रदर्शन करने लगी। महिला के इस कदम ने सशस्त्र पुलिस अधिकारियों को चौंकाकर रख दिया। महिला सशस्त्र पुलिस अधिकारियों से डरे बिना कार पर नग्न अवस्था में चढ़ गई और कार के विंडशील्ड पर बैठ गई। ब्रिटिश न्यूज आउटलेट द सन की रिपोर्ट के अनुसार, यह हैरान कर देने वाली घटना ईरान के उत्तर-पूर्व भाग में स्थित देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मशहद में देर रात को घटी।
ईरान के मशहद में घटी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में बिना कपड़ों के महिला पुलिस की कार पर चढ़कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही है। जब महिला कार के बोनट पर खड़ी होती है, तो लोगों को तेज रफ्तार से आगे बढ़ते हुए गाड़ियों के हॉर्न बजाते हुए सुना जा सकता है। वहीं इस दौरान कई अधिकारी भी महिला को घेरे हुए थे।

अन्य समाचार