मुख्यपृष्ठसमाचार3 माह के बच्चे का अपहरण करने वाली महिला बिहार से गिरफ्तार

3 माह के बच्चे का अपहरण करने वाली महिला बिहार से गिरफ्तार

राधेश्याम सिंह

विरार। मांडवी पुलिस ने 3 माह के बच्चे का अपहरण करने वाली महिला को नालंदा जिला, बिहार राज्य से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 माह के बच्चे को सकुशल मुक्त कराने में सफलता पाई है। यह पूरी कार्रवाई डीसीपी (जोन.3) जयंत बजबले और एसीपी बजरंग देसाई के मार्गदर्शन में मांडवी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय हजारे और अपराध पुलिस निरीक्षक शरद सुर्वे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक बालाजी मुसले और सपोनि.संदिप सावंत की टीम ने की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि,18 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 2.00 बजे शिकायतकर्ता नबीउल्लाह हमीदुल्लाह चौधरी, उम्र 38 वर्ष,ने पुलिस को बताया कि उसके 3 माह के बेटे को उसके साले की पत्नी उसके साथ खेलने के लिए बाहर ले गई और वहां से भाग गई। शिकायत करता ने इस संबंध में मांडवी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस अपराध की गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक मुसले और अपराध जांच शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक सावंत ने जांच शुरू की।पुलिस टीम ने जांच की तो पता चला कि महिला आरोपी बिहार के नालंदा जिले के सरमेरा की रहने वाली है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि,प्राप्त सूचना के आधार पर जांच अधिकारी, सहायक पुलिस निरीक्षक मुसले और टीम जांच के लिए बिहार राज्य गए।नालंदा पुलिस इकाई की तकनीकी विश्लेषण टीम (डीआईयू यूनिट) की मदद से महिला आरोपी आधी रात को मांडवी पुलिस टीम,नालंदा डीआईयू टीम और स्थानीय थाने की मदद से बिहार-झारखंड सीमा के सुदूर इलाके सूर्यचक,मीरनगर,सरमेरा से महिला को हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे से अपहृत 3 माह के बच्चे को सुरक्षित मुक्त करा लिया। महिला आरोपी को बिहार राज्य के नालंदा जिले से मांडवी थाने में लाकर गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। आरोपी महिला का बिहार के नालंदा जिले के सरमेरा निवासी एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था।आरोपी महिला ने अपने प्रेमी को अपनी शादी और तीन बच्चों के बारे में इसलिए नहीं बताया था क्योंकि वह अपने प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी।आरोपी महिला अपने प्रेमी को फोन पर झूठा बताती थी कि प्रेम संबंध के चलते वह अपने प्रेमी के बच्चे की मां बनने वाली है।आरोपी महिला वीडियो कॉल के जरिए अपने प्रेमी को यह अहसास दिलाती थी कि 3 महीने का बच्चा उसका और उसके प्रेमी का है। महिला अपने प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी,इसलिए इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसने अपनी भाभी के 3 महीने के बच्चे का अपहरण कर लिया और बिहार के नालंदा में अपने प्रेमी के घर चली गई। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बालाजी मुसले कर रहे है।

अन्य समाचार