इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अगले साल भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारत की पुरुष और महिला टीमें जून २०२५ में इंग्लैंड का दौरा करेंगी। जहां पुरुष टीम २० जून से ४ अगस्त २०२५ तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, वहीं महिला टीम २८ जून से १२ जुलाई तक पांच टेस्ट मैचों में हिस्सा लेगी। इस मुकाबले का गवाह क्रिकेट का मक्का लॉर्ड्स का मैदान बनेगा। ईसीबी ने कहा है कि २०२६ में जब भारत एकमात्र मैच के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा, तो लॉर्ड्स अपना पहला महिला टेस्ट मैच होस्ट करेगा। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के २१० साल के इतिहास में ये पहला मौका होगा, जब कोई महिला टेस्ट आयोजित किया जाएगा। ये मुकाबला २०२६ की गर्मियों में खेला जाएगा।