मुख्यपृष्ठनए समाचारमहायुति सरकार का कमाल ... घाटकोपर के जीआरपी कॉलोनी में छाया अंधेरा!

महायुति सरकार का कमाल … घाटकोपर के जीआरपी कॉलोनी में छाया अंधेरा!

-बिल बकाया होने के कारण अडानी की कंपनी ने काटी बिजली
-७०० परिवारों सहित डॉग स्क्वॉड के ९ श्वान गर्मी से हुए परेशान
सामना संवाददाता / मुंबई
घाटकोपर में लोहमार्ग पुलिस (जीआरपी) की सबसे बड़ी कॉलोनी है। इस कॉलोनी में मुंबईकरों को दिन-रात सेवा देने वाले पुलिस वालों के ७०० परिवार रहते हैं। महायुति सरकार में इस कॉलोनी का करीब डेढ़ करोड़ रुपए मेंटनेंस और बिजली बिल बकाया है। बिजली बिल बकाया होने के कारण अडानी की कंपनी ने बिजली कनेक्शन काट दिया, जिसके कारण ७०० परिवारों को अंधेरे में रहना पड़ा और भीषण गर्मी में उनकी हालत खराब हो गई। बिजली न होने के कारण बच्चों से लेकर डॉग स्क्वॉड के ९ श्वानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली खंडित होने के बाद उम्मीद थी कि प्रशासन बिजली बिल भर देगा लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस मुख्यालय द्वारा पत्र व्यवहार ही जारी था। करीब डेढ़ करोड़ बिजली बिल बकाया होने के कारण अडानी कंपनी द्वारा बार-बार बिजली खंडित कर दी जाती है। मीटर निकाल ले जाने के कारण पीने के पानी, अस्पताल, वाचनालय और डॉग स्क्वॉड केंद्र की बिजली खंडित हो गई है। इसके कारण पुलिस वालों के परिवार पूरी तरह से त्रस्त हो गए हैं। विशेषकर डॉग स्क्वॉड दल के ९ श्वान भी परेशान हैं, जिन्हें ठंड की बहुत आवश्यकता होती है। बिजली नहीं होने के कारण श्वान को भीषण गर्मी में परेशानी सहन करनी पड़ रही है। इस संदर्भ में मंत्रालय में पत्र-व्यवहार जारी है, ऐसी जानकारी एक अधिकारी ने दी है।

अन्य समाचार