मुख्यपृष्ठग्लैमरशानदार मिसेज माही

शानदार मिसेज माही

सिर्फ ५६ सेकंड के टीजर में जाह्नवी कपूर की दमदार भूमिका को देख जहां उनके फैंस बेहद उत्सुक हैं, वहीं जाह्नवी के कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में उनके को-स्टार राजकुमार राव ने भी फिल्म को लेकर अपना उत्साह दिखाया है। जाह्नवी की इस साल रिलीज होनेवाली फिल्मों में स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का भी शुमार है। देशभक्ति थ्रिलर फिल्म ‘उलझ’ को लेकर जाह्नवी के कथित बॉयफ्रेंड  शिखर पहाड़िया ने टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए फिल्म प्रोजेक्टर, चाकू, ताबूत और दिल की आंखोंवाली इमोजी से जाह्नवी की सराहना की। वहीं फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में जाह्नवी के अपोजिट नजर आनेवाले राजकुमार राव ने ‘उलझ’ का टीजर सोशल मीडिया स्टोरीज पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मिसेज माही शानदार लग रही हैं। हैशटैग ‘उलझ’ का इंतजार कर रहा हूं।’

अन्य समाचार