भारतीय क्रिकेट टीम को तीन महीने में दो बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को घर में आकर ३-० से हराया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ३-१ से हराकर बॉर्डर-गावस्कर
ट्रॉफी छीन ली। इन दोनों हार के बाद दो खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा की सबसे अधिक आलोचना हुई। इन दोनों को ही संन्यास की सलाह मिलने लगी। रोहित का संन्यास तो करीब लग भी रहा है लेकिन विराट के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता। विराट शायद ही ऐसा कोई पैâसला लें और अगर माइकल क्लार्क की राय ली जाए तो चयनकर्ता शायद ही उन पर ऐसा कोई दबाव बनाएं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिता चुके कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि अगर वे कप्तान होते तो कोहली को बचाने के लिए टीम मैनेजमेंट से लड़ जाते। माइकल क्लार्क ने कहा, ‘यह सही है कि विराट पिछले मैचों में उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना सके। लेकिन इस खिलाड़ी में गजब का टैलेंट है। यह खिलाड़ी कल डबल सेंचुरी मार सकता है।’ क्लार्क ने कहा कि अगर विराट अभी संन्यास की घोषणा करते हैं तो केवल एक ही टीम हारेगी, वह है भारत, विराट को तब तक खेलना चाहिए जब तक वह थक न जाएं।