मुख्यपृष्ठसमाचारविश्व कैंसर दिवस विशेष : कैंसर मरीजों की बढ़ी संख्या! ...5...

विश्व कैंसर दिवस विशेष : कैंसर मरीजों की बढ़ी संख्या! …5 वर्षों में हो जाएगी दोगुनी

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में प्रति वर्ष 13 लाख से अधिक लोग कैंसर से पीड़ित होते हैं और आनेवाले 5 वर्षों में यह संख्या दोगुनी हो जाएगी।
जर्नल ऑफ ग्लोबल ऑन्कोलॉजी में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर 10 कैंसर मरीजों में से 7 की मौत हो जाती है। विश्व में कुल 2 करोड़ लोग कैंसर ग्रस्त हैं। इनमें प्रति वर्ष 90 लाख मरीज और जुड़ जाते हैं। विश्व में प्रति वर्ष अनुमानित 40 लाख लोगों की कैंसर के कारण मृत्यु हो जाती है। पूरे विश्व में हर छह सेकेंड में एक व्यक्ति तंबाकू सेवन से मरते हैं। भारत में प्रतिदिन 2,500 व्यक्ति तंबाकू-प्राशन से मरते हैं। कैंसर दो सौ से अधिक अलग-अलग प्रकार के होते हैं, इनमें से लंग्स कैंसर सबसे खतरनाक कैंसर होता है। ब्लड कैंसर शरीर में बहुत ही तेजी से फैलता है। शरीर में विटामिन-डी की कमी से कैंसर होने की संभावना अधिक रहती है। विटामिन-डी शरीर के लिए बेहद जरूरी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सबसे ज्यादा कैंसर मरीज उत्तर प्रदेश में पाए गए। विशेषज्ञ कहते हैं कि कैंसर होने के कई कारण हैं। तंबाकू-सिगरेट, बढ़ती उम्र, विटामिन-डी की कमी, सूर्य प्रकाश, कई प्रकार के खतरनाक रेडिएशन, प्रदूषण, दूषित भोजन, शराब के सेवन से, अत्याधिक मोटापा, जंक फूड, अधिक तेल-मसालेदार भोजन के खाने से, अधिक कोल्ड ड्रिंक, पीना और मिलावटी खाद्य पदार्थ के सेवन से कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।
कैंसर के लक्षण इस प्रकार होते हैं :-
* शरीर में किसी भी अंग में घाव या नासूर, जो न भरें।
* लंबे समय से शरीर में किसी भी अंग में दर्दरहित गांठ या सूजन
* स्तनों में गांठ होना।
* उल्टी और थूंक में खून आना।
* आवाज में अचानक परिवर्तन।
* निगलने में दिक्कत होना।
* मल-मूत्र की सामान्य आदत में परिवर्तन।
* लंबे समय तक लगातार खांसी।
* मस्सों व तिल का अचानक तेजी से बढ़ना।
* पुरानी गांठ के आस-पास नयी गांठ का उभरना।
* बिना कारण वजन घटना।
* शरीर में खून की कमी होना या कमजोरी महसूस करना।
अगर आप कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी से बचना चाहते हैं तो पौष्टिक भोजन, फल-हरी सब्जिया खाएं, नियमित कसरत-योग करें।
लक्ष्मीकांत चौरसिया
(स्वतंत्र पत्रकार)

अन्य समाचार