सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की खबर के बाद जहां लोग उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, वहीं अब इस मामले में उनकी एक्स गलफ्रेंड सोमी अली का रिएक्शन भी सामने आया है। सोमी ने कहा कि जो सलमान खान के साथ हो रहा है वो उनके दुश्मन के साथ भी न हो। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोमी ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘जो सलमान खान के साथ हुआ, मैं नहीं चाहूंगी कि मेरे दुश्मन के साथ भी ऐसा हो। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि सलमान और उनका परिवार किसी दर्द से गुजरे।’ मैं उसके लिए प्रार्थना कर रही हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं कभी नहीं चाहूंगी कि ऐसा किसी के साथ हो, चाहे वह सलमान हों, शाहरुख हों या फिर मेरा पड़ोसी।’ सलमान की तरफ से सोमी अली ने बिश्नोई समुदाय से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा, ‘अगर सलमान ने कोई गलती की है तो मैं उनकी तरफ से माफी मांगती हूं, उन्हें माफ कर दीजिए। यदि किसी को न्याय चाहिए तो उसे न्यायालय का दरवाजा खटखटाना चाहिए। मुझे अमेरिका की तरह ही भारत की न्याय व्यवस्था और वकीलों पर पूरा भरोसा है। मैं बिश्नोई समाज से अपील करना चाहती हूं कि सलमान खान को नुकसान पहुंचाने से काला हिरण वापस नहीं आएगा। मेरे साथ जो कुछ भी हुआ उसे बदला नहीं जा सकता, जो बीत गया वह बीत गया।