चोरी-चोरी एक-दूसरे को डेट करनेवाले विजय देवरकोंडा और ‘श्रीवल्ली’ रश्मिका मंधाना भले ही लोगों को अलग-अलग नजर आते हों, पर दोनों को अकसर साथ में वक्त बिताते हुए देखा जा सकता है। हाल ही में विजय और रश्मिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों जिम से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में विजय देवरकोंडा जहां जिम से बाहर निकलकर सीधे अपनी लग्जरी कार में जा बैठते हैं, वहीं उनकी रूमर्ड गर्लप्रâेंड रश्मिका वॉकर के सहारे लंगड़ाते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ती नजर आती हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही जहां कुछ नेटिजन्स विजय को खरी-खोटी सुना रहे हैं, वहीं कुछ विजय का साथ देते नजर आए। विजय द्वारा रश्मिका की बिल्कुल भी मदद न किए जाने के कारण ट्रोलर्स ने विजय को न केवल ‘इनसेंसेटिव’ कहा, बल्कि एक यूजर ने लिखा, ‘हेल्प ही कर देता लाइगर।’ हालांकि, कुछ लोग बचाव करते हुए लिखा, ‘गोदी में उठाकर थोड़ी बैठाएगा। वो ठीक से वॉक कर रही है।’