सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में असंवैधानिक सरकार पिछले ढाई सालों से काफी उथल-पुथल मचा रही है। सिर्फ लोगों को लुभाने के लिए घोषणाएं कर राज्य की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ रही है। खजाना खाली हो गया है और खर्च बढ़ा दिया है। कमोबेश यही हाल मनपा का भी किया है। एक तरफ जहां शिंदे सरकार के आदेश पर मनपा की एफडी तोड़कर लुटेरों के लिए खैरात लुटाए जा रही है तो वहीं खाली खजाने को भरने के लिए मनपा की जमीन गिरवी रखी जा रही है।
मनपा ने अपने तीन प्राइम लोकेशन के प्लॉट को बिल्डरों और व्यावसायियों को लंबे समय के लिए किराए पर देने का फैसला किया है। इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। मनपा अधिकारियों के अनुसार, शहर में बड़ी संख्या में इंफ्रा प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए निधि की आवश्यकता है और वह जुटाने के लिए मनपा ने शहर में अपने तीन प्रमुख भूखंडों को किराए पर देने का फैसला किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को फंड करने के उद्देश्य से मनपा ने मलबार हिल में स्थित एक प्लॉट, दूसरा भूखंड क्रॉफर्ड मार्केट के पास छत्रपति शिवाजी मार्केट में मछली बाजार की इमारत वाला भाग है, तीसरा वर्ली और परेल के बीच में है, जिसे व्यवसाइयों को किराए पर देकर मनपा राजस्व जुटाएगी। यह मनपा के लिए पहली बार है जब वह अपने भूखंडों को पट्टे पर देगी, जैसा कि एमएमआरडीए और एमएसआरडीसी जैसी अन्य संस्थाएं पहले करती आई हैं। इन संस्थानों ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए फंड जुटाने के संदर्भ में अपनी जमीन पट्टे पर दे दी हैं।
टेंडर डॉक्यूमेंट के अनुसार, तीनों भूखंड ३० साल के लिए पट्टे पर दिए जाएंगे, जिनका नवीनीकरण अगले ३० साल के लिए किया जा सकेगा। बीएमसी का उद्देश्य इन भूखंडों का व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल करना है, ताकि राजस्व उत्पन्न किया जा सके। लेकिन तीनों प्लॉट का क्षेत्रफल और उनकी न्यूनतम अपेक्षित कीमत टेंडर में नहीं बताई गई है।
मनपा के कार्यकारी इंजीनियर ललित कुमार शाह ने बताया कि इन भूमि पर कई कॉर्पोरेट कंपनियां कार्यालय बनना चाहती हैं। उनके प्रस्ताव भी आए हैं। क्रॉफर्ड मार्वेâट की जगह के लिए शाह ने दावा किया कि मार्वेâट को बहुत पहले ही ध्वस्त कर दिया गया था। अब रिक्त है। दूसरे प्लॉट में मलबार हिल में बेस्ट का रिसीविंग स्टेशन है, यह प्लॉट बेस्ट के पास है, लेकिन प्रॉपर्टी कार्ड में मनपा का नाम है। तीसरा प्लॉट लोअर परेल में है और इसमें डामर प्लांट और बीएमसी टेस्टिंग लैब है।