-कराड का सीएम, दो डीसीएम के साथ फोटो किया वायरल
-पूछा असली आका कौन?
सामना संवाददाता / मुंबई
संतोष देशमुख हत्याकांड में फरार आरोपी वाल्मीक कराड का नाम सामने आ रहा है। कराड की गिरफ्तारी और अन्य आरोपियों पर कार्रवाई की मांग तेज हो रही है। इस मुद्दे पर विपक्ष ने वाल्मीक कराड और धनंजय मुंडे का नाम लेते हुए महायुति सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इस बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता व सांसद संजय राऊत ने एक फोटो पोस्ट कर सवाल खड़ा किया है कि कौन किसका आका, असली आका कौन है।
संजय राऊत ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें फरार आरोपी वाल्मीक कराड मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ नजर आ रहा है।
इस पोस्ट पर राऊत ने लिखा है कि संतोष देशमुख का असली हत्यारा कौन है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ तस्वीर में दिखने वाला यह फरार अपराधी (वाल्मीक कराड) पुलिस को नहीं मिल रहा। यह तस्वीर बता रही है कि एसआईटी और न्यायालयीन जांच कितनी पारदर्शी होगी। है कि नहीं, बड़ा जोक! इसके साथ ही राऊत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वाह! क्या सीन है, आखिर कौन किसका आका है। बता दें ‘आका’ शब्द सबसे पहले बीजेपी सांसद सुरेश धस द्वारा इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने वाल्मीक कराड पर गंभीर आरोप लगाए थे, वहीं संभाजीराजे छत्रपति ने दावा किया था कि वाल्मीक कराड का आका धनंजय मुंडे है। इस विवाद को लेकर विपक्ष लगातार महायुति सरकार पर हमला कर रहा है। फरार आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है, वहीं इस फोटो ने राजनीतिक माहौल और गरमा दिया है।