मुख्यपृष्ठखेलकहर बरपाया

कहर बरपाया

आईपीएल से अलग भी क्रिकेट खेला जा रहा है और ऐसे ही एक मुकाबले में हैरतअंगेज गेंदबाजी का नजारा देखने को मिला। इस मैच में २५ साल की गेंदबाज ने ऐसा कहर बरपाया कि बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरस गए। ये गेंदबाज हैं बांग्लादेश की जन्नतुल फिरदौस, जिन्होंने वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में सिर्फ १ रन के अंदर ही ५ विकेट झटक लिए। बता दें कि भारत में इस साल होने वाले महिला वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट में २ टीमों की जगह भरने के लिए पाकिस्तान में क्वालिफायर टूर्नामेंट हो रहा है। इस मुकाबले में गुरुवार को बांग्लादेश का सामना थाईलैंड से हुआ। दोनों टीमों की ताकत और अनुभव को देखकर ये साफ था कि मुकाबला बांग्लादेश के पक्ष में जाएगा और ऐसा ही हुआ भी, मगर जिस अंदाज में बांग्लादेश ने ये मैच जीता वो लाजवाब था और इसमें जन्नतुल की खास भूमिका थी। बांग्लादेश की जीत की वजह बनीं जन्नतुल फिरदौस और फहीमा खातून। इन दोनों गेंदबाजों ने ही अकेले सभी १० विकेट चटका दिए, मगर वाहवाही लूटी २५ साल की स्पिनर फिरदौस ने। इस गेंदबाज ने सिर्फ १ रन के अंदर ही ५ विकेट लेकर थाईलैंड की लुटिया डुबो दी।

अन्य समाचार