मुख्यपृष्ठखेलऑस्ट्रेलिया में छा गए ‘यशस्वी-विराट’

ऑस्ट्रेलिया में छा गए ‘यशस्वी-विराट’

ऑस्ट्रेलिया के अखबारों में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल का खुमार छाया हुआ है। स्पोर्ट्स पेज ही नहीं, बल्कि कई अखबारों में फ्रंट पेज पर टीम इंडिया के आगमन की सूचना दी गई है। एक इंग्लिश न्यूज पेपर तो भारतीय रंगों में रंगा नजर आया, जहां हिंदी और पंजाबी फॉन्ट का भी इस्तेमाल हुआ है। ‘द डेली टेलीग्राफ’ ने बल्लेबाज विराट कोहली की तस्वीर के साथ हिंदी में लिखा है, ‘युगों की लड़ाई,’ तो वहीं ‘द हेराल्ड सन’ ने बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की तस्वीर के साथ पंजाबी में लिखा है, ‘इक्क नमा राजा’ (द न्यू किंग), जो इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के प्लेयर्स दो बैच में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं, जहां अखबारों में किंग कोहली और यशस्वी जायसवाल का जलवा छाया हुआ है। बता दें कि इस सीरीज से पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेली थी, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और उस सीरीज में विराट भी बल्ले से फ्लॉप नजर आए थे। विराट के खराब फॉर्म के बावजूद हर कोई जानता है कि इस समय क्रिकेट में उनका कद कितना बड़ा है। शायद यही वजह है कि वे ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के प्रâंट पेज पर नजर आए।

अन्य समाचार