उत्तर प्रदेश के देवरिया में सरकारी स्कूल में शराब और नॉनवेज पार्टी का मामला सामने आया है। यहां तैनात टीचर और नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्कूल को अपने मौज मस्ती का अड्डा बना लिया है। जिस रसोई में बच्चों के लिए मिड डे मील का शाकाहारी भोजन बनाया जाता है वहां
नॉनवेज खाना बन रहा है। स्कूल में हो रही इस पार्टी का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब ये मामला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा है। इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।
सरकारी स्कूल में शराब और नॉनवेज पार्टी रात में की गई। वायरल हो रहे वीडियो में स्कूल में हेड मास्टर के कमरे में कुर्सियों पर कई टीचर और नगर पंचायत अध्यक्ष बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वहां शराब की बोतलें भी रखी हुई हैं। स्कूल की रसोई में नॉनवेज खाना बन रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब स्कूल की छुट्टी हो जाती है, तो आए दिन स्कूल में नॉनवेज और शराब की पार्टी होती है। मामला जिले की नगर पंचायत हेतिमपुर स्थित सरकारी कंपोजिट विद्यालय का है। स्कूल में नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र यादव अपने कुछ साथियों के साथ रात में स्कूल में नॉनवेज की पार्टी कर रहे हैं। उनके पास शराब की बोतल भी रखी हुई है। उनके साथ कुछ टीचर भी नजर आ रहे हैं। इस मामले का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया। शिक्षा के मंदिर में शराब और नॉनवेज की पार्टी होने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजन नाराज हैं। उन्होंने पार्टी करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से उनके बच्चों पर गलत असर पड़ेगा।