मुख्यपृष्ठनए समाचारफिर दिखी योगी पुलिस की बदसलूकी ...‘पुलिसवालों ने वकीलों को पिलाई पेशाब,...

फिर दिखी योगी पुलिस की बदसलूकी …‘पुलिसवालों ने वकीलों को पिलाई पेशाब, छीनी चैन’!

एक बार फिर यूपी पुलिस की क्रूरता देखने को मिली। लखनऊ के विभूति खंड थाने में शुक्रवार को पुलिस और वकीलों के बीच विवाद गहरा गया। एक वकील की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थन में पहुंचे अन्य वकीलों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद भारी हंगामा हुआ। वकीलों का दावा है कि उनके साथ न सिर्फ बदसलूकी की गई बल्कि मारपीट तक की गई। इसके विरोध में वकीलों ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर जाम लगा दिया, जिससे इलाके में भारी यातायात बाधित हो गया। मामला तब भड़का जब पुलिस कठौता इलाके से एक वकील को गिरफ्तार कर थाने ले आई। इस वकील की पैरवी करने के लिए पहुंचे अन्य वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की। वकील सौरभ कुमार वर्मा और राहुल पांडे का कहना है कि थाने पहुंचते ही पुलिसकर्मियों ने उनसे गाली-गलौज और मारपीट की। इतना ही नहीं, सौरभ कुमार वर्मा का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और उनके मुंह पर पेशाब तक कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में वकील थाने पर इकट्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्थिति तब और बिगड़ गई जब वकील थाने के अंदर घुस आए और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करने लगे। इसके बाद वकीलों ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर जाकर सड़क जाम कर दी, जिससे करीब एक किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस के आला अधिकारी और अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन वकील दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

अन्य समाचार