हाई सिक्योरिटी जोन में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की हत्या
योगीराज में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब तो हाई सिक्योरिटी जोन में भी हत्या को अंजाम दे रहे हैं। दरअसल, प्रयागराज में शनिवार तड़के एयरफोर्स में कार्यरत ५० वर्षीय चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अपने घर में सो रहे थे और हमलावर ने खिड़की से निशाना लगाकर उन्हें गोली मारी। इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि एयरफोर्स की टीम और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली स्थित एयरपोर्ट कॉलोनी में रहते हैं। शुक्रवार की रात वह अपने घर में सोए थे। इस दौरान हमलावारों ने खिड़की से निशाना लगाकर उनको गोली मार दी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। चीफ इंजीनियर की हत्या क्यों की गई? इसके पीछे कौन है?
भाजपा नेता पर फायिंरग कर बोले बदमाश
अगली बार माथे पर मारूंगा गोली!
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हाइवे पर बीजेपी नेता के होटल पर कई राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक स्कॉर्पियो कार सवार बदमाशों ने बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व मंत्री नितीश मलिक के होटल पर कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग के दौरान वहां पर खाना खा रहे लोगों में दहशत पैâल गई। फायरिंग करने वाले बदमाश धमकी देकर गए है कि जब नितीश मलिक आए तो बता देना कि अगली गोली उसके माथे पर ही मारी जाएगी। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।